जॉन विक : मौत का खेल

‘जॉन विक’ का चौथा भाग अब थिएटर्स में आ चुका है। चैड स्तहेल्स्की के डायरेक्‍शन में बनी यह एक्‍शन-थ्र‍िलर एक बार फिर हम सबको  हैरान करती है। फिल्म में कियानू रीव्स 'जॉन विक' के किरदार में बहुत ही शानदार रूप में नज़र आ रहे है।

न्यूयॉर्क शहर में जॉन विक एक अंडरग्राउंड जिंदगी जीते है।वह हाई-टेबल के ख़िलाफ़ अपनी तैयारी बहुत गुप्त रूप से करते हैं। पूरी फिल्म बदले पे निर्धारित है और इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। जॉन विक का चौथा भाग अन्य भागो से कई ज़्यादा रोमांचक है।

'किल्‍ला' के किरदार में स्कॉट एडकिंस को देखने में काफ़ी मज़ा आता है। उनका किरदार किसी जेम्स बॉन्‍ड की फ़िल्म के विलन से कम नहीं है। बिल स्कार्सगार्ड फिल्‍म में मारकिस के रूप में एक ऐसे विलन का किरदार निभाया है जिसका तरीक़ा सबसे अलग और क्रूर है। रीना स्वयंयामा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इस फ़िल्म के  कुछ बेहतरीन सीन्‍स के साथ की है।

इस फ़िल्म दर्शक को अंत तक देखने के लिए मजबूर कर देती है। हमारा मन करेगा की फ़िल्म को आख़िर तक देखें। फ़िल्म में हर सीन् एक्शन से भरा हुआ है। फ़िल्म के एक्शन सीन्स के सिवाए फ़िल्म का बैकग्राऊंड स्कोर काफ़ी अच्छा है, यही नहीं इसकी सिनेमेटोग्राफ़ी और एडिटिंग भी लाजवाब है।

कियानू रीव्‍स के स्टंट सीन्स देख कर दर्शकों की आँख खुली की खुली रह जाती है। जिन लोगो को एक्शन फ़िल्म देखने का शौक़ है उनके लिए यह एक तौफ़े से कम नहीं। जॉन विक ४ सही मायने में एक बड़ी, बेहतरीन एक्शन फ़िल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी है।

Write a comment ...

Write a comment ...

COKEFLIX

Grab a coke! Let's talk about all the latest movies and shows.